According to a reliable source, PCB has decided to sign a one-year contract with Transmedia, a company which has been buying various sponsorship and media rights for the last few years. Pepsi had a three-year deal with PCB worth up to USD 5.5 million for the main logo on Pakistan team's jerseys and kits. But the contract expired last month, and the company chose not to renew it, offering only around 30 percent of the USD 5.5 million amount, according to the source. Transmedia has already been paying up to Rs 150 million annually to PCB for being their associate sponsors.
पाकिस्तान में वैसे भी बेरोजगारी हर रोज नई ऊंचाई छू रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगातार नुक्सान उठाना पड़ रहा है और आए रोज उन्हें झटके पर झटका लग रहा है. खबर आयी है कि कौड़ियों के भाव पाकिस्तान टीम अपने लोगो का अधिकार बेचने जा रहा है. इतनी कम कीमत की कुछ कहा नहीं जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर पहले पेप्सी कंपनी थी, लेकिन पिछले महीने करार खत्म होने के बाद उसे दूसरा स्पॉन्सर मिलना मुश्किल हो गया था. ऐसे वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास कोई उपाय नहीं बचा. सूत्र के अनुसार, पीसीबी ने ट्रांसमीडिया के साथ एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है.
#PCB #PakistanTeam #ENGvsPAK